रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) मूर्धवा राधा कृष्ण मंदिर के सामने लाल बिल्डिग के मैदान में आज मीना बजार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।।
मुख्य अतिथि दुद्धी विधानसभा के विधायक श्री हरिराम चेरो ने फीता काट कर मेला का उद्घाटन किया।मेला के मालिक श्री सतेंदर साह ने विधायक चेरो जी को माला पहना कर स्वागत किया।उद्घाटन के बाद मेला मालिक सतेंदर साह ने मेला में लगा मौत का कुआ विधायक जी को दिखाया।मौत के कुआँ में कार औऱ बाइक चालक ने कुआँ के दीवार में कार बाइक चला कर दिखाया।इस पर खुश होकर विधायक ने कार और बाइक चालक को दो दो हजार इनाम के रूप में दिया।

हरिराम चेरो के साथ रेणुकूट के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह,पिपरी एसएचओ सुभाष चंद्र राय,समाजसेवी नागेंद्र सिंह,कोमल सिंह,गोपाल तिवारी,नन्द लाल,तथा पत्रकार गण मौजूद थे।
*रेणुकूट क्षेत्र की खबर के लिये संपर्क करें-रामकुमार गुप्ता-9450321031,9956238395
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal