कनहर सिचाई परियोजन का निरीक्षण करने पहुँचे राज्यसभा सांसद

भीमकुमार

image

दुद्धी।। आज राज्यसभा सांसद रामशकल व  विधायक हरिराम चेरो ने कनहर स्पिलवे पर पहुंचकर निरीक्षण कर कनहर सिचाईं परियोजना की पूरी जानकारी कनहर सिचाई परियोजना के अधिशासी अभियन्ता विनय कुमार से लिया अभियन्ता ने बताया कि परियोजना का निर्माण तेजी से व गुणवत्ता पूर्ण किया जा रहा है व समय से पूर्ण कर लिया जाएगा लेकिन विस्थापितों को कुछ समस्याएं आ रही है जिसमे कनहर विस्थापित 3719 है| जिसमे से 1560 को पूरा विस्थापन पैकेज दिया जा चुका है और 600 को दो लाख ग्यारह हजार रुपये विस्थापन पैकेज दिया जा चुका है अभी लगभग 1600 विस्थापितों को विस्थापन पैकेज देना है और कोशिश किया जा रहा है कि जल्द उन्हें पूर्ण विस्थापन पैकेज दिया जाए ।

image

राज्यसभा सांसद ने कुछ स्थानीय मजदूरों से उनकी समस्याओं को सुना व देखा जिसमें स्थानीय मजदूरों ने आरोप लगाया कि मजदूरी कम दिया जाता है व सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है जिस पर रामशकल ने प्रेस वार्ता में कहा कि इन सभी समस्याओं का जिम्मेदार सिंचाई विभाग है ना कि कार्यदाई संस्था अगर मजदूरों को कम मजदूरी दिया जाता है व सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है तो  सिंचाई विभाग देखेगी क्योकि सिचाई विभाग को हम पैसा देते है और सिचाई विभाग के निगरानी में निर्माण कार्य किया जा रहा है और कहा कि जल्द से जल्द इस परियोजना को पूर्ण होने पर यहा के किसानों को फायदा होगा।

image

स्थानिय भाजपाईयो ने कार्यदायी संस्था पर यहा के मजदुरो के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये कहा की स्थानिय मजदुरो को मजदुरी कम और बाहरी मजदुरो को ज्यादा दिया जाता है कुछ बोलने पर कार्य से बाहर कर दिया जाता है।

Translate »