सोनभद्र (सीके मिश्रा/रवि पांडेय) सूबे की सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाया और मुगलों और अंग्रेज शासकों के नाम वाले स्थानो के नाम बदलने लगी है । जिसमे मुगलसराय और रावर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया।जिसके बाद देवरिया में इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय लिखा होने के कारण शासन ने गम्भीरता से लिया और पांच इस्लामिया प्राथमिक विद्यालयों का नाम बदल कर प्राथमिक विद्यालय कर दिया गया। कुछ इसी तरह का मामला सोनभद्र में भी सामने आया जहां दो प्राथमिक विद्यालय का नाम इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय लिखा गया है ।
विद्यालय का नाम इस्लामिया रखने पर शिक्षकों का कहना है कि जब से विद्यालय की स्थापना हुई है तभी से इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय लिखा हुआ है और इन विद्यालयों की स्थापना उर्दू शाखा के लिए किया गया था। वही शिक्षा विभाग का कहना है कि जिले में दो इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय है शासन से इनके नाम बदलने का आदेश मिलेगा तो नाम को बदल दिया जाएगा।
बताते चले कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक विद्यालयों पर नाराजगी जताई है तो वही सोनभद्र में शिक्षा विभाग इस खबर से बेखबर है क्योंकि विभाग को यह मालूम ही नही की जिले में कितने इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय है । देवरिया जिले में पांच इस्लामिया प्राथमिक विद्यालयों के नाम हटाने की बात सामने आई तो सोनभद्र जिले में भी ऐसे दो इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय मिले । पहला रावर्ट्सगंज शिक्षा क्षेत्र में इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय रावर्ट्सगंज और दूसरा घोरावल शिक्षा क्षेत्र में इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय घोरावल है।
जिले के दोनो इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षको, नुरजादी (प्रधानाध्यापिका , इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय रावर्ट्सगंज , सोनभद्र)और
अकरुजमा अंसारी (प्रधानाध्यापक , इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय घोरावल, सोनभद्र) का कहना है कि इन विद्यालयों की स्थापना सरकार ने उर्दू , फ़ारसी और अरबी शिक्षा के लिए किया और उर्दू शिक्षकों की भर्ती भी किया था लेकिन सरकार ने कोई पाठयक्रम उपलब्ध करा पाई और इन विद्यालयों में उर्दू शिक्षा बन्द हो गयी । अब इन विद्यालयों में अन्य प्राथमिक विद्यालयों के पाठयक्रम ही पढ़ाया जाता है । अगर सरकार इन विद्यालयों के नाम बदलना चाहती है तो उन्हें कोई आपत्ति नही है।
वही खंड शिक्षाधिकारी राबर्ट्सगंज रामाकांत राम का कहना है कि जिले में दो इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय है जिसमे एक रावर्ट्सगंज शिक्षा क्षेत्र में है । अगर सरकार इन विद्यालयों के नाम बदलने के लिए कोई आदेश निर्देश देती है तो इनके नाम को बदल दिया जाएगा।