लगातार तार टूटने से परेशान हो रहे विजली कर्मी
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लॉक के नधिरा सब स्टेशन से म्योरपुर फीडर को जाने वाली विद्युत लाईन की पोल पर लगे जर्जन तार के गिरने व टूटने से लगातार मंगलवार को चौथे दिन भी बिजली आपूर्ति बहाल नही हो सकी ,जिससे लोगो मे आक्रोश है,दिनेश गुप्ता,आशीष अग्रहरि,मोनू जायसवाल,रोहित कुमार, विक्की,राजकमल,फल्लु,सुरेंद्र आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए कहा है कि औरहवा का सब स्टेशन बन कर तैयार है,उसका लोकार्पण भी आप के द्वारा मुख्यमंत्री से करा दिया गया पर अभी तक सब स्टेशन चालू नही किया गया है ।कहा है कि चार दिन में लगातार दो घंटे भी लाइन नही मिली है। जर्जर तार लगातार टूट रहे है।अवर अभियंता राजीव वर्मा ने बताया कि कल दिन में 4 बार तार टूट गया ,शाम को भो यही हाल रहा, मंगलवार को डेढ़ घंटे बाद पुनः तार टूट गया है जिसकी मरमत कराई जा रही है।जल्द ही आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal