-चौपाल में छाया रहा आवास मुद्दा।
-बिचौलिये और दलाली करने वाले जायेगे जेल।
गुरमा /सोनभद्र (मोहन गुप्ता)चुर्क/गुरमा नगरपंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा रामलीला मैदान के प्रागण में मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष गीता देवी और डुण्डा अधिकारी वी0 के0 निगम ने जन चौपाल लगाकर नगरवासियों की समस्याएं सुनी।नगरवासियो ने जहां बिजली,पानी,सङक की मुलभुत समस्या के साथ प्रधानमंत्री आवास, विधवा ,वृध्दा ,विकलांग की समस्या से अवगत कराया।
इस सम्बन्ध में नगर पंचायत अध्यक्ष ने एक सप्ताह के अन्दर समस्या हल करने के साथ रामलील रंगमंच पर एक सुलभ शौचालय का निर्माण का भी अश्वासन दिया।
इसी क्रम में प्रधान मंत्री आवास निर्माण में भारी अनियमियता बरते जाने पर डुण्डा अधिकारी ने बताया कि सभी पात्र लाभार्थियो को आवास मिलेगा।जो छूटे हुए पात्र लाभार्थी है उन्हें भी आवास दिया जायेगा ।
अगर कोई आवास लाभार्थी से बिचौलिये के माध्यम से दलाली करता है या पैसा मागता है तो वह जायेगा जेल।इस मौके पर मुख्य रूप से शोभनाथ तिवारी ,शीतला प्रसाद ,इकबाल कुरेशी ,अमित कुमार ,मनोज कुमार, श्यामा प्रसाद, राहुल मिश्रा ,अफसाक ,राकेश ,मार्कण्डेय ,विनोद ,दुलारी देवी, रेखा, निरुपमा, कान्ती समेत कई लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
