पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा 8 अगस्त से अगस्त क्रांति दिवस मनाया जाएगा

सोनभद्र (सीके मिश्रा) पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक ग्राम मरकरी विकासखंड रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र में मरकरी के ग्राम प्रधान सुशील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस बैठक में आगामी अगस्त माह के अगस्त क्रांति दिवस 8 एवं 9 अगस्त 2018 को पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा जनपद चंदौली से शुरू होकर सोनभद्र,मिर्जापुर ल,भदोही से होते हुए वाराणसी में समाप्त होगी।

image

यह यात्रा मूल रूप से किसानों की समस्याओं और पृथक पूर्वांचल  के लिए निकाली जा रही है यात्रा का नाम जय जवान जय किसान पूर्वांचल जन अधिकार यात्रा होगा बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में मोर्चा के संगठन प्रमुख एडवोकेट पवन कुमार सिंह ने कहा कि पृथक पूर्वांचल राज्य बनना जरूरी है क्योंकि हमारा जिला 4 राज्यों से घिरा हुआ है यह मूल रूप से पहाड़ियों एवं जंगलों से आच्छादित है यहां पर  शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों की नितांत कमी है यहां पर अन्य राज्यों जैसाजैसा चिकित्सा संस्थान है न मेडिकल कॉलेज है न कोई विश्वविद्यालय हैयहां के विद्यार्थियों को बड़े शहरों की ओर पलायन करना पड़ता है तथा रोजी रोजगार के लिए भी बड़े शहरों का मुंह देखना पड़ता है जबकि यहां पर खनन ,कोयला ,कार्बन, एलमुनियम, कितने मूल्यवान धातु निकलती है तथा यहां के राजस्व से ही देश की अन्य कार्य विकसित हो रहे हैं किंतु यहां के लोगों को अशिक्षा, प्रदूषण, बीमारी आदि झेलना पड़ता है इसलिए जब तक हमारा राज्य पृथक पूर्वांचल अलग नहीं होगा तब तक हमारी विकास नहीं होगी ! प्रांतीय महासचिव श्री विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह यात्रा 8 तारीख को मुगलसराय चंदौली से होकर बबुरी चकिया नवगढ़ तिवारीपुर नई बाजार होती हुई शाम को सोनभद्र रात्रि प्रवास करेंगे तथा सुबह 9 अगस्त को हिंदूहारी, राजगढ़, मड़िहान होते हुए मिर्जापुर पहुंचेगी उसी दिन भदोही औराई होते हुए वाराणसी में समापन होगा अपील है कि इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश चौबे उर्फ राजू चौबे ने कहा कि जनपद में हमारा कारवां दिन पर दिन बढ़ रहा है यहां पर मरकरी में लगभग 50 लोग पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा से जुड़कर पृथक पूर्वांचल राज्य बनाने में तन मन धन से सहयोग करने की शपथ ली तथा यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लेने की सहमति प्रदान की संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया इस अवसर पर सतीश कुमार पांडेय अवधेश कुमार पांडे ,दिलीप कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार पटेल  ,संजीव कुमार उर्फ काकू, सुरेंद्र पांडे, नंदू राम, संतोष चतुर्वेदी बंसी देव पांडे, मुनेश्वर देव पांडे ,नंदू राम नागेश्वर पांडेय रामू जगनारायण फूल सिंह एडवोकेट तेज बहादुर सिंह, ललित चौबे आदि लोग उपस्थित थे तथा अपने विचार व्यक्त किए।

Translate »