रामजियावन गुप्ता
हर साल मरम्मत पर लाखों खर्च के बाद भी बरसात में जस के तस
बीजपुर/सोनभद्र म्योरपुर ब्लाक के नेमना गाँव में भंटाबारी से धौरहवा तक पाँच किलो मीटर की कच्ची सड़क रहवासियों के लिए मुसीबत बनी हुई है इस सड़क से धौरहवा , पालबस्ती, कुम्हार बस्ती, यादव बस्ती,काजरपानी,सहित अन्य टोले के सैकड़ो रहवासियों का रात और दिन का आना जाना इसी सड़क से होता है बरसात के समय में तेज बहाव के कारण जगह जगह सड़क कट कर बड़े बड़े गढ्ढे में तब्दील हो जाने से लोगो के लिए आवागमन मुसीबत बनी हुई है। टोले के प्रेमलाल यादव, बसन्त प्रजापति, अश्वस्थामा यादव, रामनरेश, का आरोप है कि हर साल प्रधान लोग इस सड़क का मरम्मत तो कराते हैं लेकिन गुडवक्ता विहीन कार्य होने के कारण बरसात के समय में पूरी सड़क कट कर गढ्ढे में तब्दील हो जाती है जिसके कारण लोगो को रात और दिन में इस सड़क से चलना दुश्वार हो गया है लोगों का आरोप है कि हर साल सरकारी धन का इस सड़क में खर्च तो होता है लेकिन भ्र्ष्टाचार होने के कारण गुडवक्ता बिहीन सड़क कट कर बह जाती है जिसके चलते लोग तंग आ गए हैं।लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस टोले की सड़क पर दिलाते हुए पाँच किलो मीटर तक को पक्की आरसीसी बनवाने की मांग की है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
