शक्तिनगर/सोनभद्र (नौशाद अन्सारी/संजय द्विवेदी) शक्तिनगर में श्रावण मास के पर्व को देखते हुये एसएचओ राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग हुई।

श्रावण में कोहरौल मंदिर के पास मेल लगता है।साथ ही श्रावण मास प्रारंभ होने के बाद ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है।श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का दर्शन-पूजन करने का पवित्र महीना है।श्रावण मास प्रारंभ होते ही भगवान शंकर को जलाभिषेक करने के लिए शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है।शक्तिश्वर शिव मंदिर एनटीपीसी शक्तिनगर, एनसीएल खड़िया स्थित चैतन्य वाटिका शिव मंदिर, कोटेश्वर महादेव कोटा, चिल्काडॉड़ गांव तथा बाजार, ज्वालामुखी, खड़िया बाजार सहित क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों पर दर्शनार्थी आते हैं।
वहां पे श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए एसएचओ राजीव मिश्रा ने शक्तिनगर परिक्षेत्र के लोगों से विचार विमर्श किये। साथ ही साफ सफाई पे जोर देने के साथ श्रावण में बिजली की दिक्क़त न हो इसपे जोर दिया गया।इस अवसर पे क्षेत्र के तमाम सभ्रांत लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
