डाला/सोनभद्र (गिरीश तिवारी) चोपन विकाश खण्ड के कोटा ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय परासपानी मे नामांकित दो सौ बीस बच्चो में 185 बच्चो को ड्रेस व कक्षा एक के18 नामांकित छात्रों को स्कूली बैग वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेखक सनोज तिवारी रहे|प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भातिं इस वर्ष भी शिक्षा विभाग द्वारा ड्रेस वितरण का कार्यक्रम परासपानी स्थित प्राथमिक विद्यालय मे सोमवार की सुबह दस बजे 185 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथी के हाथो वितरण कर कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया,
साथ ही स्कूली बैग का बितरण भी,किया गया, ड्रेस वितरण के पूर्व मुख्यअतिथि ने कहा की सरकार की योजनायें बच्चो को ड्रेस देना यह एक सही योजनायें है बच्चो को ड्रेस वितरण करना मेरा सौभाग्य भी है साथ ही बताया की पूर्व मे ड्रेस न मिल पाने की वजह से कितने बच्चे स्कुल नही पहुच पाते थे आज उन जरुरत मंद बच्चो को ड्रेस मिल पा रहा है और वो स्कुल जा रहे है,स्कुल के शिक्षक ही देश के बेहतर निर्माण में उनका अहम रोल है, प्रध्यानाध्यापिका पूनम चतुर्वेदी ने बताया की स्कुल मे नामंकित दौ सौ बीस बच्चे है, जिसमे सभी के सहयोग से 185 ड्रेस का वितरण हो पाया है बाकी बच्चो को स्कुल आने पर ड्रेस का वितरण कर दिया जाएगा | इस दौरान विद्यालय शिक्षिका शांति देवी अर्चना मिश्रा मौजुद रहे|