सोनभद्र(सीके मिश्रा)आज महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी द्वारा अपने संस्था के माध्यम से चोपन गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन में 25 छायादार वृक्षों का वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया।सिरमौर सिंह(प्रबंधक) ने कहा की वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए महत्व रखता है।
हर कोई जानता है कि पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत हैं। वे कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं जिसके बीना पृथ्वी पर जीवित प्राणियों का अस्तित्व संभव नहीं है। हालांकि अधिकतर लोग वृक्षारोपण करने से बचते है। हमें अपने आने वाले पीढ़ियों को एक शुद्ध वातावरण देने के लिए प्रण करना चाहिए कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करगे और लोगो को भी जागृत करेंगे।
सुलक्खन सिंह(अध्यक्ष)ने कहा वृक्षारोपण करना आज के समय मे अत्यधिक ज़रूरी हो गया है पर्यावरण के लिए भी और मनुष्य जीवन के लिए भी। वर्तमान परिवेश में एक वृक्ष कितनी जीवनदायी होते है इसका महत्व तो लोग बखूबी समझते है। लेकिन कुछ ही मुट्ठी भर लोग हैं जो वास्तव में इस गतिविधि में शामिल होने का प्रण लेते हैं और बाकी लोगों को मानो जैसे वृक्ष से कोई लेना-देना ही नहीं। ऐसे लोग अपने अय्याशी भरे जीवन में इतने खो चुके हैं कि वे यह नहीं समझते कि बिना पर्याप्त वृक्ष के हम लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश ताऊ ने कहा की नगर पंचायत द्वारा जो भी विद्यालय को संभव मदद की कभी भी जरूरत होगी नगर पंचायत द्वारा किया जायेगा।।इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सिरमौर सिंह,अध्यक्ष सुलक्खन सिंह, प्रधानाचार्य मीरा सिंह,उपेंद्र कौर,राजाराम मिश्रा,कयूम खान,कुमकुम चौबे,जितेंद्र सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश ताऊ व विद्यालय के बच्चे उपस्थिति रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


