@भीम कुमार
दुद्धी।। बेरुखी मौषम को देखते हुए आदिवशियों ने समय पर इन्द्र भगवान को प्रसन्न करने के लिए गावं से मेढ़क दुल्हे राजा का बारात आदीवासी वनवासी रीति रिवाज से गाजे बाजे के साथ कटौली से निकाली गई। जिसके मुख्य देवताडीह चौरा मे माथाटेक कर दुल्ही मेढ़की के घर मझौली गाँव मे मेँड़रदेवस्थान पहुँची। वहाँ पर सभी बारातियोँ का सत्कार कर शादी कार्यक्रम आदीवासी पुरोहित द्बारा सम्पन होकर दोनो पक्ष के लोँगो ने ईश्वर से अच्छी बरसात हेतु कामना की। तत्पश्चात रश्म के साथ बारात की विदाई की गयी। इस शादी के मौके पर कटौली व मझौली गांव के स्थानीय लोगो ने झूम के लोग नाचे गाये।
इस मौके पर मझौली से शिवदास पूर्व प्रधान रामविचार मोती लाल,लाल केश्वर,कटौली गाँव से अशोक पाल, संतोष,विनोद, बसंत ,रामबरन सहित दुद्धी से वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी रविन्द्र जायसवाल मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

