सोनभद्र । रामपुर बर कोनिया थाना क्षेत्र के सिलथम गांव में एक महिला को दबंगों के इशारे पर सार्वजनिक रुप से नंगा करके पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है थाना अध्यक्ष की गैरमौजूदगी में थाने पर भी महिला की तहरीर बदल दी गई ।महिला ने पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत करा दिया है पीड़ित महिला का कहना है कि यदि हमारे साथ न्याय नहीं हुआ तो मैं आत्महत्या कर लूंगी
पीड़ित महिला ने बताया कि प्रधान पति बीरबल व वी डी सी सदस्य नंदलाल हमारे साथ अवैध रूप से शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे हमारे इंकार करने पर हमारे पति नंद कुमार वह देवर गणेश को दोनों लोगों ने बहकाकर गुरुवार कि शाम को हमें नंगा करके पिटवाया इसके बाद आधी रात मैं किसी तरह घर से भागने में सफल हुई ।महिला ने बताया कि शुक्रवार को जब मैं अपनी आपबीती एक व्यक्ति से लिखवा कर रामपुर बर कोनिया थाने पहुंची तो वहां बीडीसी सदस्य प्रधान पति पहले से मौजूद थे हमारा कागज दोनों ने छीन लिया और मुझसे दूसरे कागज पर अंगूठा निशान लगवा लिया।हमारे साथ जो घटना घटी वह काफी शर्मनाक है मैं इससे अपने को काफी अपमानित महसूस कर रही हूं। महिला प्रधान पति व बीडीसी सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है इस संबंध में थाना अध्यक्षमहिला को दबंगों के इशारे पर सार्वजनिक रुप से नंगा करके पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया यू पी सिंह ने बताया कि मैं छुट्टी पर था यदि महिला के साथ इस तरह का व्यवहार हुआ है तो इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बताते चले कि बी डी सी सदस्य व प्रधान पति पूर्व में एक दूसरे महिला के आरोप पर 376 में जेल जा चुके है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
