डाला /सोनभद्र(गिरीश पांडेय) केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सौर ऊर्जा लैम्प योजना के अन्तर्गत चोपन विकास खण्ड के परासपानी प्राथमिक विद्यालय पर 201 बच्चों को सौर लैम्प डाला सोनभद्र।
केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सौर ऊर्जा लैम्प योजना के अन्तर्गत चोपन विकास खण्ड के परासपानी प्राथमिक विद्यालय पर 201 बच्चों को सौर लैम्प वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेखक सनोज तिवारी रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि ने बताया की प्रधानमंत्री का लक्ष्य है की कोई भी बच्चा गॉव में बिजली न होने की वजह से किताबो को अपने घरों में पढने से वंचित न रह जाय,इस वजह से इस योजना की शुरुआत की गई ।इस योजना में 70 लाख बच्चो को सोलर लैम्प का वितरण होना है ।साथ श्री तिवारी ने मौजूद बच्चों से संकल्प दिलाया की सौर पेनल सौर ऊर्जा लैम्प का हिस्सा है इसे हम न बेचेंगे न फेकेंगे इसका सदुपयोग सदैव पढ़ने में करेंगे| प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्या पुनम चतुर्वेदी ने बताया की केन्द्र सरकार की योजना के अन्तर्गत सौर लैम्प नामांकित सभी बच्चों मे बितरित किया जाएगा, आधार कार्ड साथ में अवश्य लाए।इस दौरान शान्ति देवी, स्वर्णलता अर्चना त्रिपाठी, अमित सिंह,छोटू आदी लोग मौजूद रहे| किया गया।