सोनभद्र(अनुराग पांडेय)
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर उपजिलाधिकारी राजकुमार व सीओ सिटी विवेकानंद तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को देर सायं तक छापेमारी कर सैकड़ो ट्राली अवैध बालू को किया सीज कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के हिनौती गांव समेत क्षेत्र में 300 ट्राली के लगभग अवैध बालू का भंडारण किया गया था।इसके अलावा गांव में सात जगहों पर सैकड़ो ट्राली अवैध बालू का भंडारण कराया गया था जिसमे कहीं तीस ट्राली कही 20 ट्राली का अवैध भंडारण होना पाया गया है।इसी तरह रिजुल गांव में 60 ट्राली के लगभग अवैध बालू का भंडारण कराया गया था।उक्त प्रकरण में उपजिलाधिकारी राजकुमार ने बताया कि बालू का भंडारण अवैध तरीके से किये जाने की सूचना पर छापेमारी की गई है।जिसमें सम्बन्धितों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है।किसी भी दशा में तहसील क्षेत्र में अवैध बालू खनन व परिवहन नही होने दिया जाएगा।इसके अलावा उन्होंने बताया कि खनन विभाग अवैध बालू भंडारण की नीलामी भी कराएगा।
बताते चले कि आज भोर में ही दो अवैध बालू लड़े ट्रैक्टर पकड़े गए थे।पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत तिवारी और उपाध्यक्ष गिरीश पांडेय की शिकायत पर अवैध खनन क्षेत्र शिल्पी,बर्दिया मार्ग,सोन नदी से सटे इलाके तेंदुहार परसौना मार्ग समेत आधा दर्जन जगहों से अवैध खनन कर घोरावल क्षेत्र में लगातार परिवहन किया जा रहा है की शिकायत की गई थी।सफेद पोशों के संरक्षण में सैकड़ो गाड़ियों से अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है।
जिसकी सूचना व जानकारी देने से स्थानीय लोग कतराते है ।बिचौलिये कमाते हैं।मोटी रकम,अवैध भंडारण भी हो रहा है।जिसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

