सोनभद्र(सीके मिश्रा)आज जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों से बचते नजर आए।वही मृतका के पति ने बताया कि ही अपनी गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल आया था लेकिन अचानक इलाज के दौरान ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार चोपन थाना इलाके की एक महिला सोनी पत्नी राजू 25 वर्ष निवासी सरईबनवा ,पनारी कल मंगलवार को शाम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी जिसकी आज इकाज के दौरान मौत हो गयी।मृतक महिला के पति ने बताया कि कल पत्नी को लेकर जिला अस्पताल दवा कराने के लिए आये थे उसके गर्भ में 8 महीने बच्चा था। लेकिन आज अचानक दवा इजाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।वही डॉक्टरों ने बताया कि उसके शरीर मे खून की कमी थीं और ब्लड प्रेशर की मरीज थी अचानक ब्लड प्रेशर लो ही गया जिससे उसकी मौत हो गयी।
इस सम्बंध में जब जिलाअस्पताल प्रभारी (सीएमएस) डॉ0 पीबी गौतम से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आज वे छुट्टी पर है लेकिन महिला की मौत के बाद जानकारी हुई थी कि महिला एनीमिया की मरीज थी,शरीर में खून की कमी थी।वही ये भी बताया कि सीएससी और पीएसी स्तर पर अस्पतालों व एनम के माध्यम से घोर लापरवाही होती है जिसके कारण महिलाये ऐसी स्थिति में पहुच जाती है कि उनका बचना मुश्किल हो जाता है।हालांकि जन जानाकरी हुई तो तत्काल मुफ्त वाहन द्वारा महिला के शव को भेजवाया गया।हालांकि ये भी बताया कि हमारे यहां ऐसे पेसेंटो के लिए मुफ्त में ब्लड की व्यवस्था है लेकिन चूक किसके स्तर से हुई ये तो आने के बाद ही पता चल पाएगा।