सोनभद्र(सीके मिश्रा)पन्नूगंज थाना इलाके के बेलखुरी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलटी।आटो में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल घटना की सूचना 108 नम्बर ऐम्बुलेश और पन्नूगंज पुलिस को दिया।
साथ ही सभी मरीजो को ऐम्बुलेश में बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा भेजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार पन्नूगंज थाना इलाके के बेलखुरी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलटी।आटो में सवार 9 लोग घायल हो गए।जिसमे राधाकृष्ण 60 वर्ष,सुनीता 30 वर्ष,रोहित 25 वर्ष ,संदीप 18 वर्ष व अंजनी 3 वर्ष है
मौके पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल ने तत्काल घटना की सूचना 108 नम्बर ऐम्बुलेश और पन्नूगंज पुलिस को दिया।साथ ही सभी मरीजो को ऐम्बुलेश में बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा भेजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताते चले कि पन्नूगंज राबर्ट्सगंज मार्ग दो दर्जन से अधिक आटो चलती है जो पैसो की लालच में बेतरतीप क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर चलते है साथ ही गांव के अनट्रेंड ड्राइवर सवारियों को जल्दी पहुचने और अधिक-से अधिक चक्कर लगाने की लालच में बड़ी दुर्घटनाओ को अंजाम दे जाते है।इसमे स्थानीय पुलिस की भूमिका भी अहम होती है जो ऑटो संघ से मिलकर नियमो को ताक पर रखकर कोई कार्यवाही नही करते है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

