पी जी कालेज में छात्रों ने किया हंगामा,प्रशासन मौके पर

@भीम कुमार

image

दुद्धी।। आज मंगलवार दोपहर में बीआरडी पी जी कालेज परिसर में प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम दिन छात्रों ने हंगामा कर दिया जिससे जिलाधिकारी के निर्देशानुसार dios कालेज परिसर में पहुँच कर प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारियां लिया और छात्रों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ियां नही किया जाएगा। हंगामा के दौरान कोतवाल विनोद यादव मय फोर्स तैनात रहे। प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ियां नही किया गया है यह पूर्व छात्रसंघ नेताओ के वजह से यह हंगामा हुआ है।

image

आज अंतिम दिन प्रवेश प्रक्रिया का है। आज के बाद बी ए, बी एस सी,बी काम का प्रवेश प्रक्रिया हो जाएगा जो नियमानुसार है। इस मौके पर डॉ रामजीत यादव,छात्रनेता महेश अग्रहरी,विनीत कुमार,नीरज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Translate »