लापरवाह डाक्टरों व स्वास्थ्य कार्मिकों पर सीएमओ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें,डीएम

सोनभद्र(सीके मिश्रा)चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों को एक ही प्रकार का दवा देना, बाहर से दवा लिखकर मंगाना लापरवाही का द्योतक है, ऐसे लापरवाह डाक्टरों व स्वास्थ्य कार्मिकों पर सीएमओ कड़ी से कड़ी नियमानुसार कार्यवाही करें अन्यथा की स्थिति में वे खुद जिम्मेदार होंगें। जन स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाये रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में आने वाले मरीजों का मुकम्म्ल इलाज किया जाय और किसी भी हाल में बाहर से दवा न लिखा जाय, जरूरत पड़ने पर स्थानीय स्तर पर दवाओं की खरीद की जाय, बाहर से दवाएं मरीजों से खरीदवाने की शिकायत मिलने पर सम्बन्धितों कठोर कार्यवाही की जायेगी।

image

    उक्त निर्देश जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सम्बन्धितों को दी। उन्होंने बारी-बारी से अस्पताल के सारे अनुभागों को देखा। आकस्मिक वार्ड, पुरूष/महिला वार्ड/बच्चों के वार्डों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से उनके हाल-चाल को जाना और अस्पताल द्वारा मुहैया करायी जा रही दवाओं की तहकीकात की।जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी का आकस्मिक निरीक्षण करने के दौरान मरीजों के पास बाहर की दवाओं को देख वहां के सम्बन्धित डाक्टरों, व फार्मासिस्टों व सम्बन्धित स्वास्थ्य कार्मिकों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अवगत कराया कि ऐसे लापरवाह स्वास्थ्य कार्मिकों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही किया जाय। जिलाधिकारी ने आकस्मिक कक्ष में मौजूद मरीजों से बारी-बारी से बाकायदे उनकी तबीयत को जाना और कई मरीजों को एक ही तरह के दवा होने पर सम्बन्धित डाक्टरों को जमकर फटकार लगायी और तत्काल अपने रवैया को सुधारने के निर्देशा दियें। इसके बाद जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में बुलवाकर लापरवाह डाक्टरों, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व स्वास्थ्य कार्मिकों के खराब कार्यप्रणाली से अवगत कराया और लापरवाहों पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को किसी भी हाल में बाहर से दवा न लिखा जाय, सभी दवाओं को अस्पताल में उपलब्ध कराकर मरीजों को मुहैया कराया जाय। दवा न होने की स्थिति में सीएमओ को तत्काल अवगत कराकर दवा भण्डारण कक्ष में रखा जाय, ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न होने पायें। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने पंजीकरण काउंटर, दवा वितरण कांउण्टर, दवाओं के स्टाक की स्थिति,सॉप व कुत्ते कांटने पर लगाये जाने वाले इजेक्शनों की स्थिति,डायरिया वार्ड, निमुनिया वार्ड, अधीक्षक कक्ष, शौचालय आदि का निरीक्षण करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बनाये रखने के निर्देश दिये।    
    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह के अलावा सीएमओ, तहसीलदार दुद्धी नन्दलाल सिंह, डीपीआरओ आर0के0 भारती, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »