सोनभद्र(सीके मिश्रा/अनुराग पांडेय) पूर्वांचल नव निर्माण मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पांडेय की पहल पर बीती रात घोरावल थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से बालू लोड कर रहे दो ट्रैक्टर पकड़े गए हैं साथ ही कोतवाली में पहले से भी आधा दर्जन अवैध बालू लोड ट्रैक्टर खड़े है।
बताते चले कि बालू का अवैध खनन व्यापक पैमाने पर सिंडिकेट बनाकर घोरावल क्षेत्र के शिल्पी,बर्दिया मार्ग,सोन नदी से सटे इलाके तेंदुहार ,परसौना मार्ग समेत आधा दर्जन जगहों से अवैध खनन कर घोरावल क्षेत्र में लगातार परिवहन किया जा रहा है।सफेद पोशों के संरक्षण में सैकड़ो गाड़ियों से अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है।लेकिन रसूकदार लोगो की संलिप्तता होने के कारण स्थानीय लोग सूचना व जानकारी देने से कतराते है क्योकि उनको हमेशा धमकियां मिलती रहती है।इस अवैध बालू के धंधे में स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिली भगत से बिचौलिये मोटी रकम कमाते हैं।
यह अवैध खनन यही नही रुकता खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द है कि बरसात को देखते हुए रातो रात नदियों से बालू निकालकर अवैध भंडारण भी हो रहा है।जिसकी जानकारी होने के वावजूद प्रशासन आंख मुद्दे बैठा है।
बताते चले कि पूरा गोरखधंधा स्थानीय थानों की मिली भगत से रात के अंधेरे में संचालित हो रहा है जिसमे प्रतिदिन लाखो का राजस्व चोरी करके खनन माफिया अपनी तिजोरियों को भरने का काम कर रहे है।
पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी व उपाध्यक्ष गिरीश पांडेय ने बताया कि रात में 10 बजे स्थानीय लोगो द्वारा सूचना मिली कि अवैध तरीके से जेसीबी मशीन लगाकर वर्दियां में हाइवा पर बालू लोडिंग किया जा रहा है जिसकी जानकारी तत्काल घोरावल एसडीएम को दी गयी,उनके द्वारा रात में ही छापेमारी कर घटना स्थल से दो ट्रैक्टर पकड़कर घोरावल कोतवाली को सुपुर्द कर दिया गया।आगे श्री पांडेय ने कहा कि एसडीएम के इस कार्यवाही से इलाने में खुशी की लहर है कि आधी रात को भी प्रशासन ने कार्यवाही कर चोरी की बालू में संलिप्त ट्रैक्टरों को पकड़ा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

