खान अधिकारी ने एच ई एस कंपनी द्वारा किया गया डम्प बालू का किया निरीक्षण

@भीम कुमार

image

दुद्धी ।कनहर सिंचाई परियोजना अमवार कार्यदायी संस्था द्वारा डम्प बालू और गिट्टी का आकलन करने आज सोमवार को खान निरीक्षक जी के दत्ता और सर्वेयर योगेश शुक्ला अमवार पहुँचे ।खान निरीक्षक की टीम ने अमवार में कनहर निर्माण कम्पनी द्वारा डम्प की गई बालू और गिट्टी का आकलन व नापी किया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता हैं कि कनहर निर्माण कम्पनी द्वारा परमिट से कई गुना बालू और गिट्टी डम्प की गई हैं जिसका कोई दस्तावेज निर्माण कम्पनी द्वारा नही दिखाई गई ।कनहर निर्माण कम्पनी द्वारा बालू और गिट्टी में जमकर मनमानी करते हुए राजस्व का जमकर चुना लगा रहे हैं जबकि सिंचाई विभाग के अधिकारी और तहसील स्तरीय अधिकारी कान में तेल डालें हुए हैं जबकि कनहर निर्माण कम्पनी खनन नियमों को ताख पर रखकर जब मन तब गिट्टी और बालू निकालते रहते हैं ।जबकि क्षेत्र की जनता को शौचालय और पी एम आवास के लिए बालू मिलना मुश्किल हो गया लेकिन कनहर निर्माण कम्पनी के लिए कोई भी नियम कानून नही है वह जब चाहे बालू निकालकर डम्प कर सकता हैं । खनन निरीक्षक जी के दत्ता ने बताया कि एक शिकायत पर कनहर परियोजना परिक्षेत्र में डम्प बालू और गिट्टी का निरीक्षण किया गया जिसमें डम्प गिट्टी और बालू की नापी कराई गई हैं और वस्तु -स्थिति की पूरी रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंपी जाएगी ।हालांकि कि अवैध रूप से डम्प गिट्टी और बालू क्या कार्यवाई होगी या नहीं कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा कि सारी रिपोर्ट डी एम को सौंपी जाएगी ।

Translate »