सोनभद्र(सीके मिश्रा) घोरावल ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर के बच्चों को सोमवार को विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं पत्रकार ज्ञानदास कनौजिया द्वारा शासन के मंशानुरूप दो-दो सेट यूनिफार्म वितरित किया गया।
जिसे पाते ही नौनिहालों के चेहरे पर मुस्कान दिखने लगी। इस दौरान श्री कनौजिया ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने तथा सभी को शिक्षित करने के उद्देश्य से निःशुल्क ड्रेस, पाठ्य पुस्तकें, जूता-मोजा, मध्यान्ह भोजन आदि दिया जा रहा है। ताकि कमजोर वर्ग के भी बच्चे पढ़-लिख कर आगे बढ़ सकें। उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल अवश्य भेंजे। इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। कहा कि शिक्षा के बिना न तो विकास हो सकता है और न ही सम्मान मिल सकता है। उन्होंने शिक्षकों से भी अपने दायित्यों का निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करने को कहा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक यतिनन्दनलाल, सहायक अध्यापक राजकुमार, अनुदेशक नीलू सोनकर, एक्शनएड नई पहल से निशा कुरेशी समेत जय मूरत मौर्य, चम्मा, प्रमिला, कौशल्या आदि मौजूद रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
