*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के सीएसआर विभाग ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत खेल सामग्री वितरण की कड़ी में पुनः शनिवार को परियोजना के समीपवर्ती ग्राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़ार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसोती व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नकटू को खेल सामग्री का वितरण किया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अपर महाप्रबंधक (ईएमजी) वी के अत्री ने कहा कि पढ़ाई संबंधी सामग्री वितरण के साथ-साथ खेल सामग्री वितरण से स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ेगा । उन्होने कहा कि बच्चों के पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सीएसआर विभाग हर संभव प्रयास करेगा ।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन उप महाप्रबंधक (सीएसआर) एस पी गुप्ता ने किया । खेल सामग्री में फुटबॉल, वाली बॉल, क्रिकेट बैट, बॉल, पैड, बैडमिंटन, कैरम सेट आदि खेल सामग्री का वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएँ उपस्थित थे ।