शाहगंज-सोनभद्र। (सर्वेश श्रीवास्तव) शाहगंज सब स्टेशन के अंतर्गत खजुरी फिडर की लाईट आए दिन खराब रहती है जबकि कुछ दिन पहले ही शाहगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष के द्वारा सबस्टेशन का घेराव एवं ज्ञापन एसडीएम घोरावल के नाम बिजली विभाग के एसडीओ को सौंपे जाने के बाद भी बिजली मे सुधार होना तो दूर उससें भी बुरा हाल हो गया। अंधाधुंध बिजली कटौती करने से विद्युत विभाग के कर्मचारी बाज नहीं आ रहे खजुरी फिडर मे 12 घंटे बमुश्किल से बिजली दी जा रही है उसमें भी दर्जनों बार कटौती की जा रही। जब एस्एस्ओ से कटौती के बारे मे पूछा जाता है तो शेटडाउन बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है। उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
