सिंगरौली(रवि पांडेय)सरई थाना के बरका पुलिस चौकी क्षेत्र के महत्तम खाड़ी टोला के एक ही परिवार के पांच लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगो की हुई मौके पर मौत जबकि दो झुलस गए। जिन्हें सरई स्वास्थ्य केन्द्र उपचार हेतु भर्ती कराया गया ।
जानकारी के अनुसार यह घटना लगभग दोपहर 4 बजे की है ।आकाशीय बिजली गिरने से महुआ पेड़ के पास एक ही परिवार के सभी लोग खड़े थे यह घटना घटी। आकाशीय बिजली गिरने से बाबूलाल पुत्र बंधु बैगा 40 वर्ष, विमला गोड़ पुत्र भैयालाल गोड़ 06 वर्ष, पार्वती पुत्री मणि प्रसाद बैगा 11 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी । इस घटना से परिजनों में मातम का माहौल छा गया ।
ग्रामीणों की सूचना पर बरका पुलिस चौकी प्रभारी और सरई थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े मौके पर पहुँचकर झुलसे दो लोगो को सरई अस्पताल पहुचाया और तीनो शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु सरई पीएम गृह भेजवाया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
