कोटेदारों का लखनऊ में प्रदर्शन 17 को

सोनभद्र(रवि पांडेय)आल इंडिया फेयर शाप डीलर्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश  के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के आहवाहन पर विशाल धरना प्रदर्शन 17 जुलाई को किया जाएगा। आज जिले के कोटेदारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि 16 जुलाई को जिले के सभी उचित दर विक्रेता    लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे और 18 जुलाई को वापस लौटेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष नागेन्द्र देव पाण्डेय ने बताया कि आल इंडिया फेयर प्राइज शाप डीलर्स फेडरेशन की मांग है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा 2013  के अंतर्गत होम डिलेवरी का प्रावधान है जो लागू नही को लागू किया जाय। कोटेदारों का मानदेय 25 हजार रुपये या गोवा व अन्य प्रदेशों की भांति प्रोत्साहन राशि एवं कमीशन 200 रुपये दिया जाय। पूर्व बकाया डोर डिलीवरी का भुगतान पूरे प्रदेश  के कोटेदारों का भुगतान अभी तक नही मिला जबकि सरकार द्वारा भुगतान का आदेश किया जा चुका है वो दिया जाय। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा 2013 के अंतर्गत वसूली की व्यवस्था  दे दी गयी है तथा राशन दुकानों पर लगने वाली धारा – 3/7 स्थगित किया जाए क्योंकि इस धारा का भय दिखाकर शोषण किया जाता है जो बन्द हो। इसके साथ ही दुकानों से ग्राम पंचायतों का अधिकार समाप्त कर सरकारी नियंत्रण में दिया जाए जिससे राजनीतिवश प्रधानों व अन्य प्रतिनिधियो द्वारा किया जा रहा शोषण बन्द हो सके और सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी के माध्यम से सत्यापन व वितरण कार्य कराया जाय। इस मौके पर विजय शंकर देव पाण्डेय, प्रभाशंकर देव, गुलाब , प्रेम प्रसाद ,  रमेश चन्द्र शुक्ला, विनोद सिंह, लालब्रत यादव , राम नारायण, प्रभु नारायण, अम्बिका प्रसाद, मंगलेश केशरी, रामबदन तिवारी, मंगल , विजय गुप्ता व शमीम समते अन्य कोटेदार मौजूद रहे।

Translate »