@भीम कुमार
दुद्धी ।भाकपा माले के तत्वावधान में गुरुवार को टाउन क्लब मैदान से एकजुट होकर तहसील मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला और तहसील परिसर में एक सभा हुई ।
सभा को सम्बोधित करते हुए माले के सचिव कामरेड सुधाकर यादव ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार का चार साल तथा प्रदेश में योगी सरकार का डेढ़ साल का कार्यकाल वादा खिलाफी का वर्ष रहा है ।भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार ने एक भी वायदा नही पूरा किया है और लूट तथा भ्रष्टाचार ,महंगाई से देश जूझ रहा है ।वक्ताओं ने रिहन्द तथा कनहर विस्थापितों को विस्थापन पॅकेज दिए जाने तथा छूटे हुए लोगों का जोड़ने की शासन प्रशासन से मांग की हैं ।
इस मौके पर प्रभु सिंह कुशवाहा ,बिगन राम गोंड ,रामसुन्दर ,राजमती ,रामस्वरूप खरवार ,राजदेव सहित अन्य लोगों मौजूद रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बिगन गोंड तथा संचालन शिवकुमार शुक्ला ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

