एनसीएल के मशीनी बेड़े में शामिल हुए 02 और नए डम्पर

सिगरौली।

image

एनसीएल कंपनी के अमलोरी क्षेत्र में 100 टन की क्षमता के डम्परों को निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री पी. एम. प्रसाद एवं निदेशक (वित्त) श्री एन. एन. ठाकुर ने किया राष्ट्र को समर्पित

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मशीनी बेड़े में 100 टन की क्षमता के 2 नए डंपर बुधवार को शामिल हुए। अमलोरी कोयला क्षेत्र में इन डंपरों को कंपनी के निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री पी.एम. प्रसाद एवं निदेशक (वित्त) श्री एन. एन. ठाकुर ने राष्ट्र को समर्पित किया। अमलोरी में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में श्री प्रसाद व श्री ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर डंपरों को खदान में रवाना किया, जहां डंपरों ने कोयला उत्पादन प्रक्रिया में अपना योगदान शुरू कर दिया। इस अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा कि एनसीएल के बेड़े में नए डंपरों के शामिल होने से कंपनी के कोयला उत्पादन एवं उत्पादकता को नई उड़ान मिलेगी।

कार्यक्रम में अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एस0 के0 गोमास्ता, अमलोरी क्षेत्र के  महाप्रबंधक (उत्खनन) श्री आर0 आर0 अमिताभ, महाप्रबंधक (ई एण्ड एम) श्री एस0 के0 वर्मा, परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री पी0 के0 दूबे तथा अन्य विभागाध्यक्ष एवं श्रमिक संघ प्रतिनिधि व सीएमओएआई के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

गौरतलब है कि एनसीएल ने हाल ही में 103 डम्परों की खरीद का ऑर्डर दिया था। इस ऑर्डर की पहली खेप में कंपनी को 08 डम्परों की सप्लाई की गई है, जिनमें से 6 की कमिशनिंग कर निगाही परियोजना में सोमवार को तथा 2 की कमिशनिंग कर बुधवार को अमलोरी परियोजना में राष्ट्र को समर्पित किया गया। आने वाले समय में शेष डम्परों की सप्लाई की जाती रहेगी, जिन्हें आवश्यकतानुसार कंपनी के कोयला क्षेत्रों जयंत में 39, अमलोरी में 16, निगाही में 10, दुधीचुआ में 9, खड़िया में 7, ककरी में 10, बीना में 2 और झिंगुरदा में 10 डम्पर इस्तेमाल किए जाएंगे।

Translate »