इंजानी में 440 बोल्ट का तार टूट कर गिरा बिधुत आपूर्ति बंद उमस से बिलबिलाए लोग

*रामजियावन गुप्ता*

मामला  नधिरा सब स्टेशन से बखरिहवा फीडर का पुराने उपकरण से बिजली सप्लाई का

बीजपुर(सोनभद्र)नधिरा सब स्टेशन से बखरिहवा फीडर को आपूर्ति की जाने वाली बिजली के 440 बोल्ट का तार इंजानी गाँव में टूट कर गिर जाने  से मंगलवार की रात्रि से दर्जनों गाँव की आपूर्ति बंद हो गयी। बिधुत आपूर्ति बंद होने से भीषण उमस की रात काटना उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गई पूरी रात लोग घरों से बाहर निकल कर टहलने लगे । आए दिन  पुराने उपकरण से बिजली आपूर्ति में फाल्ट जनता के लिए मुसीबत बनी हुई है अनेक बार लिखा पढ़ी और शिकायत के बाद भी बिभाग के सेहत पर कोई असर नही दिख रहा है बात करने पर विभाग के अधिकारी रटे रटाये भाषा में एक ही रोना रोते है धन नही है तो कहाँ से उपकरण बदले जाय विजली विभाग के  अधिकारियों के सिथिल रवैया से बखरिहवा फीडर के उपभोक्ता आजिज आ गए है।लोगों ने डीएम से मामले को संज्ञान लेने की अपील की है आये दिन बिजली के तार गिरने से क्षेत्र में हादसा भी होते रहते हैं गनीमत रही कि मंगलवार की रात्रि में इंजानी गॉव में तार गिरने से कोई हादसा नही हुआ वर्ना जान माल के नुकशानी की भरपाई करना बिजली विभाग के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती। इसबाबत पीसीएल के उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर कहते है हमको पता ही नही है कि तार गिर गया है पता कर आपूर्ति ठीक कराने का प्रयास करू गा। उधर गाँवो के उपभोक्ताओं का कहना है कि मुख्य मंत्री और राज्य पाल के दौरे के समय तो सब कुछ ठीक हो गया था लेकिन उनके जाते ही बिजली विभाग निरंकुश हो गया है रात 11 बजे लाइन आती है और 04 बजे भोर में ही काट दी जाती है ऊपर से उसी में आये दिन फाल्ट और अनावश्यक कटौती से लोग तंग आ गए है लगता है बिभाग सरकार को बदनाम करने की शाजिस कर रहा है। ग्रामीण रामसूरत, राजेंद्र, गनपत, सीताराम, बृजेश कहते है कि सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ अमित  निजी स्वार्थ में जरूरत से जादे बिजली की कटौती बखरिहवा फीडर की करता है वही अन्य एसएसओ की ड्यूटी में इतनी जलालत नही झेलनी पड़ती है ।

Translate »