जी.के.मदान
रेणुकूट(सोनभद्र)l नगर के चाचा लाल बहादुर कॉलोनी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में नगरवासियों की राशनकार्ड एवं वितरण से संबंधित समस्याओं को सुना गया और तत्काल उन समस्याओं के निवारण हेतु उपाय भी किये गए। चौपाल में राशनकार्ड में गड़बड़ियों,वितरण में होने वाली अनियमितताओं, कोटेदारों की बदली एंव राशनकार्ड में नए नाम जोड़ने संबंधी लगभग 224 से जादा शिकायतें व नये आवेदन प्राप्त किए।इन सभी शिकायतों के सम्बंध में चौपाल में उपस्थित सक्षम अधिकारी ने कहा कि वह इन सभी शिकायतों का निपटारा यथाशीघ्र करने का प्रयास करेंगे। इस चौपाल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय मंत्री शारदा सिंह खरवार, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा व आई टी विभाग काशी क्षेत्र सह संयोजक राज वर्मा रहे|कार्यक्रम के संयोजक सतीश सिंह रहे |
इस मौके पर प्रभाकर गिरी, वेदप्रकाश गुप्ता,अरुण सिंह, मुकेश विश्वकर्मा, राजकिशोर श्रीवास्तव,अभय सिंह, प्रेम शंकर रावत समेत भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
