सोनभद्र(सीके मिश्रा)सोनभद्र में केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने व पात्र लाभार्थियों तक उन योजनाओं का लाभ पहुचाने के उद्देश्य से एक सप्ताह के दौरे पर आए उप सचिव गृह मंत्रालय भारत सरकार के0एन0राय ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यो की जायजा लेने के लिए आज दूसरे दिन भी निकले।और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनपयोगी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दिए।इस अवसर पर अपर सचिव के साथ संबंधित विभागों के सभी अधिकारी और कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
इसी क्रम में सबसे पहले ग्राम पंचायत केवटा में जन चौपाल का आयोजन किया गया।जहां ग्राम प्रधान नंदलाल द्वारा चौपाल की पूरी व्यवस्था करायी गयी थी।इस कार्यक्रम के दौरान अपर सचिव ने उपस्थित जनता को प्रधान मंत्री आवास योजना की विधिवत जानाकरी दिए और उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार को भी निर्देशित किया गया जो भी पात्र लाभार्थी है उन्हें शत प्रतिशत लाभ पहुचाया जाय।
इसके बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधान मंत्री सुरक्षा योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,स्वच्छ भारत मिशन,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं की विधिवत जानकारी दिये।
वही उप सचिव गृह मंत्रालय भारत सरकार में उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी,बिजली विभाग के प्रोजेक्ट मैनेेजमेंट एजेंसी के दीपक कुमार व रोशन लहरी को निर्देशित करते हुए कहा कि समय से भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र लाभार्थियों तक पहुचना आप लोगो का दायित्व है अगर इसमे कोई भी लापरवाही पाई जाएगी तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।साथ ही उपस्थित जनता को भी कहा कि अगर किसी योजना का लाभ आप तक नही पहुचता तो आप लोगो इसकी शिकायत लिखित रूप से करिए कार्यवाही होगी।बइजली विभाग को निर्देश दिए कि समय से सभी छूटे हुए मजारों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा कराया लिया जाय ताकि सब्जी लोगो का बिजली का लाभ मिले।
इसके बाद आज ही ग्राम पंचायत बेलछ और रुदौली में चौपाल का आयोजन किया जाएगा।