[ad_1]
जाको राखे साइयां मार सके न कोय की कहावत सोमवार को वलसाड के निकट हाईवे पर चरितार्थ होते नजर आई, जहां एक लोडेड ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही मारूती वैन अचानक उसके आगे से मुड़ गई. हालांकि मारूती वैन का ड्राइवर भाग्यशाली रहा और पिकअप एक इंच की दूरी से घूमते हुए डिवाइडर पर जा पहुंची. इतना ही नहीं मारूती ट्रक के पीछे तेज रफ्तार से आ रही कार से भी टकरा सकती थी लेकिन कार ड्राइवर ने भी सभी वक्त पर ब्रेक लगा दिया जिससे हादसा होने से बच गया. ट्रक के पीछे से आती कार में लगे कैमरे में ही यह घटना दर्ज हुई है.
[ad_2]
Source link
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal