@भीम कुमार
दुद्धी।। बदलते मौसम में इन दिनों क्षेत्र में तमाम तरह की बीमारियों से लोग जूझ रहे हैं क्योंकि सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नही होने से क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की की खूब चांदी कट रही हैं गरीबों का जमकर शोषण कर रहे हैं फिर शासन -प्रशासन खामोश होकर झोला छाप डॉक्टरों की तमाशा देख रहा है । बता दे कि दुद्धी कस्बे सहित आस पास के क्षेत्रों में करीब दर्जनों प्राइवेट अस्पताल धड़ल्ले से संचालित हो जिसमें कुछ तो खुलेआम प्रशासन के नाक के नीचे भी संचालित हो रहे हैं फिर भी स्वास्थ्य विभाग अंजान बना हुआ है ।आलम यह है कि झोला छाप
डॉक्टरों द्वारा क्षेत्र के लोगो को लंबी बीमारी बता कर धनउगाही किया जा रहा है।क्षेत्र के कई प्राइवेट अस्पतालों में एक भी डॉक्टर मौजूद नही है पर मरीजो का इलाज जारी रहता है ।नाम न छापने की शर्त पर कुछ मरीजों ने बताया कि अस्पताल में कभी कोई डॉक्टर नही रहता यहॉ सब झोलाछाप डॉक्टर ही मरीजो का इलाज करते है जिससे मरीजो का स्तिथि गम्भीत हो जाती हैं तो तत्काल मोटी रकम लेकर दूसरे अस्पताल में भेज दिया जाता है जब कि क्षेत्र के कई ऐसे प्राइवेट हॉस्पिटल है जिसमे गर्भपात भी किया जाता है ।जब कि क्षेत्र के सभी प्राइवेट अस्पताल एवं नर्सिंगहोम के दलाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में सक्रिय रहते है जैसे ही अस्पताल ऐसे मरीज आते है उन्हें अपने चंगुल में फसाकर कर उक्त सेटिंग वाले अस्पताल में भेज दिया जाता हैं जिससे क्षेत्र के मरीज दिनों दिन कंगाल होते जा रहे हैं तो अवैध नर्सिंग होम के संचालक एवं दलाल मालामाल हो रहे हैं ।लोगों ने गरीबों के शोषण करने वाले अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्यवाई की मांग की है ।