ब्रेकिंग-
सोनभद्र(सीके मिश्रा)रॉबर्ट्सगंज कोतवली इलाके के विकास नगर स्थित एक राइस मिल के समीप एक किसान से बाइक सवार दो युवकों ने बैग में रखा 75 हजार रुपये छीन लिया।और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार बेठीगांव निवासी राम चन्द्र तिवारी नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 2 लाख रुपये निकले थे। उसमे से कुछ पैसा उसने एक मिल मालिक को दे दिया। शेष बचे 75 हजार एक बैग में रखे थे ।
बाइक पर सवार होकर बैंक से निकलने ही वाले थे कि अचानक आये बाइक सवार युवकों ने बैग छीन लिया।इसके बाद उक्त घटना की जानकारी कोतवली पुलिस को दी गयी।मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज श्री प्रकाश सिंह बैंक में जाकर मैनेजर से बात किये और सीसीटीवी फुटेज में चोर को देखने का प्रयास किया।लेकिन कोई सुराग नही मिला।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

