डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)चोपन थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के मालोघाट में सोमवार की देर सायंकाल साढे छः बजे शार्टसर्किट से एक टैम्पों जलकर खाक हो गई|
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेम्पो चालक सूरज कुमार(22) पुत्र सेवालाल निवासी गुरमुरा ने बताया कि वो रेनुकूट की तरफ डाला की ओर आ रहा था ,टैम्पो में दो सवारी मलोघाट गुरमुरा के बैठे हुए थे जिनको उतारने के लिए मुख्यमार्ग से एक किलोमिटर मेन रोड हटकर अंदर की तरफ चला गया और उन्हें छोड़कर वापस डाला की तरफ लौट रहा था कि अचानक टेम्पो बन्द हो गयी पुनः टैम्पो को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ लिया तो टेम्पो शार्टसर्किट होने लगा, शार्टसर्किट इतना तेज था की देखते देखेत टेम्पो आग का गोला बन गई,जिससे टेम्पो जलकर खाक हो गई|आगलगी की सुचना डाला पुलिस को दे दी गई है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal