सोनभद्र(सीके मिश्रा/संतोष सोनी/रवि पांडेय)बिल्ली मारकुंडी में पत्थर खनन में 5 खदानों की 20 वर्षो के लिए ई टेंडरिंग प्रक्रिया पर जिला पंचायत सदस्य ने धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि ई टेंडरिंग की बेबसाईड को सपा कार्यकर्ताओं को लाभ पहुचने व सरकार को बदनाम करने के लिए प्रशासन की मिली भगत से हैक करा दिया गया है।पत्थर खनन का 20 वर्षो के लिए खनन पट्टा के लिए निविदा आवेदित की गई थी।जिसकी शिकायत कागजातों के साथ जिलाधिकारी से और मुख्यमंत्री की बेवसाइड पर आन लाइन की गई है अगर समय रहते कार्यवाही नही हुई तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से मिलकर की जाएगी।
बताते चले कि आज भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य चुर्क मनोज सोनकर ने सवेरा होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर शासन/प्रशासन पर उंगली उठाते हुए गिट्टी के ई टेंडरिंग में धांधली का आरोप लगाया।भाजपा नेता मनोज सोनकर जिला पंचायत सदस्य चुर्क ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अभी कुछ दिनों पहले ओबरा बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में काली गिट्टी,मोरंग का ई टेंडरिंग के लिए निविदा आवेदित की गई थी जिसमें पांच खनिज साइडों पर 20 वर्षो के लिए टेंडर पड़ना था जिसके लिए तमाम लोगो ने टेंडर डाला है लेकिन अफसोस प्रशासन की मिली भगत से 24 घंटे पहले ही शासन की टेंडर साइड को हैंक कराकर टेंडर ओपेन कर दिया गया।जबकि टेंडर आज शाम को पांच बजे खुलना था ऐसे में कुछ शासन के लोग सपा कार्यकर्ताओं को नीचे से ऊपर तक लाभ पहुचाने के लिए मिले हुए है जो लोग मंहगे दर पर टेंडर कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने “गिट्टी बालू सस्ता होगा,हर गरीब का मकान पक्का होगा”को चकना चूर करना चाहते है आगे श्री सोनकर ने बताया कि अगर यह टेन्टर हो जाता है तो 12 हजार की गिट्टी 36 हजार,48 हजार और 60 हजार में बिकेगी।जिसे किसी भी सूरत पर होने नही दिया जाएगा।हर हाल में टेंडर निरस्त कराया जाएगा ।जिसके लिए जिलाधिकारी को भी कागजातों के साथ सूचित किया जा चुका है और मुंख्यमंत्री के पोर्टल पर भी आन लाइन शिकायत कर दी गयी है।फिर भी अगर टेंडर होता है तो कल बुद्धवार को मुख्यमंत्री के समक्ष उपस्थित होकर इस घोटाले का पर्दाफाश किया जाएगा।इसके बाद भी सुनवाई नही होती तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाय जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
