*हत्या को लेकर खरौधी बाजार बंद रहा और सड़क पर बैठे रहे ग्रामीण
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-पड़ोसी राज्य झारखण्ड के खरौन्धीबाजार में एक 22 वर्षीय युवक की बीती रात गला दबाकर हत्या कर दी गई।हत्या की खबर से पूरे बाजार में सनसनी फैल गई। लोगों ने डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग को लेकर बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार थाना के चंदनी गेट से 100 मीटर पश्चिम झोपड पट्टी होटल में 22 वर्षीय ब्रजेश पासवान की लाश मिली है। शव देख कर गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ब्रजेश रात्रि में घर से खाना खाकर सोने के लिए होटल चला गया था।अहले सुबह ब्रजेश की मां होटल की साफ सफाई के लिए पहुंची तो ब्रजेश का शव पड़ा हुआ था। उसने रोने की आवाज पर लोग जमा हुए तथा पुलिस को सूचना दिया।थाना प्रभारी अशोक मण्डल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। परिजनों तथा जनप्रतिनिधियो ने खरौन्धी बाजार के दुकानों को बंद कराते हुए सड़क जाम कर दिया है लोगों ने डॉग स्क्वायड बुलाने का मांग किया है। लोग सड़क को जाम कर सड़क पर ही बैठ गए हैं। विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, नवजवान संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, भाजपा नेता बसंत यादव के नेतृत्व में लोग सड़क जाम कर धरना पर बैठ गए हैं।उधर समाचार लिखे जाने तक डॉग स्क्वायड आ रही थी
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					