डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)सेक्टर बी पोखरा पर स्कूल व चिकित्सालय जाने वाले मार्ग के गेट नम्बर दो को सीमेन्ट फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा शनिवार को भी बंद किये जाने से आक्रोसित स्कूली बच्चो संग अविभावको ने डाला ओबरा मार्ग को जाम कर दिया साथ ही गेट पर प्रदर्शन कर डाला व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के नेतृत्व कम्पनी मूर्दाबाद के नारे लगा कर आवाज को बूलंद किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमेन्ट फैक्ट्री के आवासिय परिसर मे जय ज्योति इँटर कालेज,जेवीएम स्कूल व चिकित्सालय मे नियमित आने जाने के समय गेट नम्बर दो को बन्द कर दिया जाता है जिससे बच्चो को स्कुल व अस्पताल आने जाने में अतिरिक्त दो किलोमीटर की यात्रा तय करनी पड़ती है| समस्या को देखते हुए सुबह सात बजे से बच्चों के संग शनिवार को भी गेट पर पहुचे को गेट बन्द मिला जिससे छुब्ध होकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश जैन व स्थानीय डा0 सुरेश,अवधेश श्रीवास्तव, शिवप्रकाश शुक्ला, दशरथ चौधरी ने डाला ओबरा मार्ग को जाम कर दिया और अल्ट्राटेक मूर्दाबाद अल्ट्राटेक वापस जाओ के नारे से आवाज को बूलंद किया और गेट नम्बर दो सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक नियमित खोलने की मॉग करने लगे,रास्ते को जाम होने की सुचना मिलते ही डाला पुलिस व कम्पनी प्रबन्धन के लोग घंटो बाद जाम स्थल पर पहुंच गए| रोड जाम किए हुए लोगो से कम्पनी प्रबन्धन की तरफ से सुरक्षा अधिकारी आर चतुर्वेदी ने आन्दोलन कारीयों वार्ता कर स्कुल के समय तत्काल सुबह साढे बजे से दोपहर ढाई बजे तक गेट नम्बर दो खुला रहेगा और साथ ही आश्वासन दिया की नियमित बारह घंटे गेट खोलने की समस्या को भी हल कर लिया जाएगा|तब जाकर डेढ घंटे बाद डाला ओबरा मार्ग आवागमन बहाल हो सका |आन्दोलन कर रहे लोगों ने बताया की जल्द ही समस्या का हल नही निकाला गया तो कंपनी के मेन को भी जाम किया जाएगा|इस दौरान बिनोद, प्रभु विश्वकर्मा, मनोज भारती, कृष्णा विश्वकर्मा, मनीश तिवारी, राजू, मनोज कुमार, दिलिप, अमन शुक्ला, राजू चौधरी, राकेश यादव,अश्वनी सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे|