सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता)दुद्धी तहसील के मनबसा व करमडाड़ के लौवा नदी में हो रहे अबैध बालू खनन के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने खनन और राजस्व विभाग के खिलाफ नदी में पहुँच कर जम कर प्रदर्शन किया और नारेबाजी किया । स्थानीय लोगो ने कहा कि खनन नही रुका तो वे तहसील कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगे। ।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले एक महीने से खनन माफिया बालू खनन कर नदी के मुख्यधारा को तहस नहस कर रहे हैं।और नदी का स्वरूप भी बिगाड़ रहे है। दीपक ने कहा कि जब वह वन विभाग से शिकायत किया तो विभाग ने कहा राजस्व विभाग की भूमि है और एसडीएम को बताया तो चुप्पी साध लिए। यहाँ तक कि सी एम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी अभी तक जांच नही हुई और खनन माफिया रात भर बालू का खनन कर रहे हैं। और वन विभाग के दरोगा के शह पर जंगल के बगईयानार से बोल्डर निकाल पर्यावरण को भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं।फुलेशरी ने कहा कि हम रात को पहरा देते हैं तो हमे धमकी दी जाती है,बोली कि वन विभाग के शह पर खनन हो रहा है।जब कि नदी में खनन से गांव का जल स्तर भी कम होता जा रहा है।प्रदर्शन करने वालो में भगवान दास,दीपक कुमार,राजेंद्र प्रसाद ओमप्रकाश, पंकज, बलवंत, सुरेश, अक्षय, सुरेश, धर्मेंद्र, आदि लोग शामिल रहे।एस डी एम विशाल यादव का कहना है कि टीम भेज जांच करवाएंगे।