*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत महरीकला व जरहा में जमीनी बिबाद में बीजपुर पुलिस ने शुक्रवार को 13 लोगो का चालान शांतिभंग की धारा 151,107,116 में कर दिया।
पुलिस के मुताबिक पहलू, नगीना,हरिदयाल निवासी महरीकला,भुरटिया,रामनरेश, बृजेश कुमार,रूपचंद,राम प्रह्लाद,ईश्वर प्रसाद,बाल कुमार,ददोले,लीलावती,सुरेंद्र शर्मा,सुबाष चंद,उमलेश्वर,निवासी जरहा का चालान शांति भंग की धारा में किया गया।सिरसोती गांव की घटनासे स्थानीय पुलिस सतर्कता बरतते हुए तत्काल कार्रवाई कर चालान कर रही है।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने जमीन सम्बन्धी विवाद में लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी है।बीजपुर दौरे आये पुलिस अधीक्षक ने साफ हिदायत प्रभारी थाना इंचार्ज लल्लन खरवार को दी थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal