करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)आज करमा थाना क्षेत्र के पगिया चक निवासी दो प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे के साथ फुर्र हो गए जिसकी सूचना परिजनों द्वारा डायल 100 पुलिस को दी गयी।बड़ी मसक्कत के साथ पुलिस ने दोनों को पकड़कर परिवार की सहमति से शादी करवा दिया
जानकारी के अनुसार मनोरमा पुत्री रामबृक्ष निवासी पगिया चक कर्मा आज तड़के खड़ेहरा निवासी प्रवेश कुमार 26 वर्ष पुत्र प्रेमनाथ के साथ घर से एक दूसरे के साथ भाग गई ।जिसकी सूचना लड़की के परिजनों द्वारा यूपी 100 पुलिस को दी गयी । हरकत में आई डायल 100 पुलिस ने करमा कस्बा के समीप घोरावल राजवाहा से दोनो को पकड़ कर थाने ले आयी।
इतने में लड़की और लड़का पक्ष के परिजन भी करमा थाना आ गए और थाने में घंटो पंचायत के बाद दोनों पक्ष के लोग प्रेमी युगल की एक दूसरे से शादी कराने को राजी हो गए।दरसल दिनों वालिक है ।
सभी की सहमति के बाद उपनिरीक्षक कन्हैया लाल मौर्य की मौजूदगी में करमा थाना परिसर में ही स्थित हनुमान मन्दिर में दोनों पक्षों की मौजूदगी में एक दूसरे को वरमाला पहनाकर , सिंदूरदान
कर हनुमान जी का पूजन अर्चन किया। इस मौके पर कन्या पक्ष से पिता रामबृक्ष ,माता दुर्गावती ,भाई बृजेश, संतोष मौर्य(प्रधानपति-बहेरा) व वर पक्ष से पिता प्रेमनाथ , अमेरिका, अखिलेश व थाना स्टॉप मौजूद रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

