*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र)थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिरसोती में बुधवार को जमीनी बिबाद में हत्यारोपी को गिरप्तार कर गुरुवार को धारा302,504,3(2)5एस सी, एस टी के तहत चालान कर दिया गया।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक मिथिलेश जायसवाल और ब्यास जायसवाल पुत्रगण विष्णुकांति जायसवाल से जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हुई देखते ही देखते माहौल इतना बिगङ गया था कि मिथिलेश ने प्रवीण के गर्दन पर क़ुल्हाड़ी से वॉर कर दिया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।सुचना पर पहुची पुलिस ने मुख्य आरोपी को धर दबोचा और उसी के निशान देही पर उसके झोपडी से क़ुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया।हत्या में प्रयुक्त क़ुल्हाड़ी समेत मुख्य आरोपी का चालान कर दिया गया वही फरार सह अभियुक्त ब्यास जायसवाल की गिरप्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। शव को बैढन म0 प्र0 के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के उपरांत गुरुवार की दोपहर शव को परिजनों को सौप दिया गया गुस्साए परिजन दर्जनों की संख्या में शव को लेकर थाना बीजपुर के गेट पर रखकर श अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।समाचार लिखे जाने तक शव का दाह संस्कार करने से गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार बिश्नोई से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया हैं जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।