सोनभद्र(सीके मिश्रा)घोरावल ब्लॉक के अतरौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को ड्रेस व किताब का वितरण किया गया जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई।
युवक मंगल दल के घोरावल ब्लॉक के प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित व प्रधानचार्य अभिषेक कुमार सिंह ने बच्चों को ड्रेस व बैग वितरित करते हुए कहा कि यह बच्चे देश के भविष्य है और इन्हें संवारना हमारा कर्तव्य है।मनोज दीक्षित ने कहा कि युवा जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शिक्षा के स्तर को सुधारने व उपस्थिति को बढ़ाने के लिए सोन पढ़ेगा,सोन बढ़ेगा अभियान चलाया जा रहा है जिससे निश्चय ही शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।इसी क्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी के नेतृत्व में इस अभियान के तहत रैली निकलर लोगो को जागरूक किया जाएगा।उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वो अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें।उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह,सहायक अध्यापिका सुनीता कुमारी,शिक्षा मित्र संतोष मौर्या,आगनवाड़ी संध्या देवी,सफाई कर्मचारी महताबुद्दीन,राजेश एंव कमलेश विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
