डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग स्थित बाडी खन्ना कैंप के सामने खनन क्षेत्र में जाने वाले मोड़ पर तेज रफ्तार टीपर के धक्के से बाइक सवार घायल हो गया।घायल को उपचार के लिए मौजुद लोगों द्वारा निजी अस्पताल ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को दोपहर बाद बाईक सवार डाला से रावर्टसगंज की ओर जा रहा था की बारी वैष्णो मंदिर के पुर्व पंहुचते ही तेज गति से आ रही टीपर से टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार छोटू केसरी उम्र 26 वर्ष पिता बृजमोहन केसरी निवासी खैरटीया बिल्ली ओबरा गिरकर घायल हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाकर पुलिस को सुचना दी गई।सुचना पाते ही मौके पर पंहुची पुलिस द्वारा सडक़ पर लगी भीड़ हटाकर मार्ग बहाल कराया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
