कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवाटन में सुबह लगभग 6 बजे अचानक बिजली के पोल पर पेड़ गिरने से पोल टूट गया जिससे ग्यारह हजार की तार जमीन में गिरा और गीली जमीन होने से जमीन में करेंट दौड़ने लगा वही पास के घर के आंगन में तेबुन निशा पत्नी मुख्तार अली उम्र 32 वर्ष झाड़ू लगा रही थी कि करेंट लगने से जमीन पर गिर गयी वही लोगो ने तत्काल सब स्टेशन फोन कर मामले की जानकारी दी और लाइन कटवा दिया और उक्त महिला कोउपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया बता दे कि इस गांव में कई पोल लकड़ी के और पुराने खम्भे लगे है कई बार विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गयी वावजूद अधिकारी उक्त गांव के जर्जर पोल व तार बदलवाने में कोई दिलचस्पी नही दिखा रहे है वावजूद कोई भी बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता वही ग्राम प्रधान इबरार अली का कहना है कि बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी,अवर अभियंता,अधिशासी अभियंता व तहसील दिवस में शिकायत की गई है वावजूद अभी तक कोई तार पोल बदलने की कार्यवाही नही हुई
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
