बैढन बीजपुर बाई पास मार्ग में थाने के पीछे लगा लम्बा जाम

image

*रामजियावन गुप्ता*

—- यात्री और स्कूली बच्चे हुए हलकान

बीजपुर(सोनभद्र) मध्यप्रदेश से  ओवर लोड बालू लेकर चलने वाली  ट्रकों से यहॉ जाम आम बात हो गयी है बुधवार की रात्रि में बैढन -बीजपुर बाई पास मार्ग में एक ट्रक का गुल्ला टूट जाने से 10 किलो मीटर लम्बा जाम लगा रहा जाम के कारण गुरुवार की सुबह स्कूली बच्चों सहित आम जनता को आवा गमन में भारी मुसीबत झेलनी पड़ी 12 घण्टे से लगे जाम को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन भी निष्क्रिय बना  रहा जिसके कारण लोग समूचे दिन हलकान और परेशान रहे।
   गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश से ओवर लोड बालू का संचालन उत्तर प्रदेश के रास्ते बीजपुर पुनर्वास बस्ती के सिंगल सड़क मार्ग से लम्बे समय से किया जा रहा है बस्ती की सड़क कच्ची और सिंगल होने के कारण कीचड़ और गड्ढा युक्त हो गयी है आये दिन उसी गड्ढे में ओवर लोड ट्रक खराब होने के कारण जाम लगता रहता है जाम से निजात के लिए अनेक  बार जिला प्रशासन सहित उच्चा धिकारियों को अवगत भी लोगो ने कराया लेकिन ग्रामीडो की इस समस्या को लोग नजर अंदाज़ करते आ रहे हैं जाम से  आजिज़ लोगो ने जिला पंचायत सदस्य केदार यादव के नेतृत्व में उक्त सड़क पर चक्का  जाम करने की योजना बना रहे थे लेकिन तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर ने जल्द समस्या का समाधान करने का अस्वाशन दे कर मामले को दबा दिया और उनके स्थानांतरण के बाद मामला जस के तस पड़ा है । आये दिन जाम से लोग आजिज आ गए है लोगो का कहना है कि प्रशासन को अगर ओवर लोड बालू ढुलान कराना ही है तो शक्तिनगर होते हुए मेंन रोड से ट्रकों का संचालन कराया जाय अन्यथा आने वाले समय में जाम से मुक्ति के लिए जनता को खुद कमान सम्हालनी होगी और बड़े पैमाने पर चक्का जाम किया जाये गा।गाँव के परमानन्द, सन्तोष, बलिराम, कैन्हया यादव, सहित अनेक लोगो ने चेताया है कि जाम की समस्या से प्रशासन जल्द मुक्ति दिलाए।

Translate »