ब्रेकिंग——
*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आर पी सिंह गुरुवार की शाम मृतक प्रवीण के घर पहुँचे वहाँ उन्होंने परिजनों को ढांढस दिया और कहा कि फरारआरोपी की गिरप्तारी जल्द कर सख्त कार्रवाई होगी। कप्तान ने घटना स्थल का भी स्थलीय निरीक्षण कर थाने में पकड़े गए मुख्य आरोपी मिथिलेश जायसवाल से पूछताछ कर जानकारी ली इस दौरान पूछताछ में कप्तान को पता चला कि प्रथम पक्ष को सह देकर एनटीपीसी की जमीन पर झोपडी बनाने के लिए उक्त सिपाही ने उकसाया था जिसकी वजह से हत्या जैसी घटना घटी प्रथम दृष्टया सिपाही अक्षय यादव को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। इस दौरान थाने में पत्रकारों से वार्ता करते हुये पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने कहा कि हत्यारोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया हैं लिखा पढ़ी कर संबंधित धाराओ में जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।