जमीन कब्जा करने को ले कर कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार युवक की मौत

image

*रामजियावन गुप्ता*

—- सहआरोपी मौके से फरार पुलिस जुटी तलाश में

—- नेहरू अस्पताल में डाक्टरो ने किया मृत घोषित

बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिरसोती मे बुधवार को दो पक्षो में जमीन कब्जा करने को  लेकर विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पर पक्ष के एक युवक पर  कुल्हाड़ी से गर्दन पर  हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में लोगो ने उसे एनटीपीसी रिहन्द के धन्वन्तरि अस्पताल में भर्ती कराया जहा हालत गम्भीर होने के कारण डाक्टरों ने उसे नेहरू शताब्दी जयंत रेफर कर दिया जहा इलाज के दैरान उसकी मौत हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार पुत्र लल्लन सिंह हरिजन 27 वर्ष निवासी सिरसोति गाँव मे ही रोड के किनारे छोटी सी दुकान चलाता था सिरसोती के ही निवासी मिथिलेश उर्फ पुष्पराज और ब्यास जायसवाल पुत्रगण विष्णुकांति जायसवाल उसकी दुकान पर आकर बोले कि  दुकान लगाए हो वह मेरी जमीन हैं इसको खाली कर दो प्रवीण बोला कि यह जमीन एन टी पी सी की हैं और मैं इस पर कब्जा नही कर रहा हूं केवल दुकान चला रहा हूं जिस दिन एन टी पी सी के लोग आकर बोलेंगे मैं खाली कर दूंगा  विवाद बढ़ता गया इतने में पीछे से मिथिलेश जायसवाल ने कुल्हाङी से प्रवीण के गर्दन पर प्राणघातक हमला कर दिया । तत्काल गावँ के लोगो ने प्रवीण को एन टी पी सी धन्वन्तरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ पर डाक्टरो ने हालत को गम्भीर  देखते हुए नेहरू अस्पताल जयंत म0प्र0 के लिए रेफर कर दिया नेहरू पहुचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उधर मारपीट की  सूचना पर पहुची 100 नम्बर पुलिस ने मौके से  मुख्य आरोपी मिथिलेश को  गिरफ्तार कर  लिया और सह आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया और पुलिस सह आरोपी की तलाश में सरगर्मी से जुट गयी है  । उधर मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम  मच गया। मृतक के भाई अखिलेश की लिखित तहरीर पर पुलिस  ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गयी है ।इंचार्ज प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक की लाश को एमपी के बैढन हास्पिटल में रखा गया है वहां से पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाए गी।

Translate »