कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-आज शिक्षा विभाग द्वारा सोन पढ़ेगा सोन बढ़ेगा स्लोगन के साथ सर्व शिक्षा अभियान के तहत न्याय पंचायत कोन में रैली निकाली गई जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में क्षेत्र के सभी स्कूल के बच्चे एकत्रित कर कोन बाजार होते हुए बैंक रोड से निकल कर बच्चो द्वारा सोन पढ़ेगा,सोन बढ़ेगा के नारे से गूँजता रहा वही बस स्टैंड के रास्ते जूनियर हाई स्कूल पर समाप्त हुई वही रामगढ़ न्याय पंचायत न्याय पंचायत प्रभारी प्रदीप कुमार के अगुवाई में “सोन स्कूल कायाकल्प शिक्षा का संकल्प” के तहत सोन पढ़ेगा सोन बढ़ेगा के उदघोष के साथ स्कूल चलो अभियान की रैली सफल आयोजन उ प्रा वि नौडिहा व नौडिहा दामर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार कन्नोजिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया यह रैली मनमती देवी विद्यालय से होती हुई गाय घाट से पुनः स्कूल की तरफ रुख करती हुई पुनः विद्यालय पर एकत्रित हुयी। तद्पश्चात न्याय पंचायत केन्द्र रामगढ़ पर प्रा वि रामगढ़ व उ प्रा वि रामगढ़ में सन्युक्त रैली का आयोजन किया जिसे ग्राम प्रधान रामगढ़ कमला प्रसाद द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर अग्रसर किया गया जिसका प्रतिनिधित्व धर्मजीत प्रसाद ने किया यह रैली ग्राम परिवेश से भ्रमण करती हुई पुनः न्याय पंचायत पर एकत्रित हुए जहाँ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जहाँ न्याय पंचायत प्रभारी रामगढ़ द्वारा बताया गया कि नीति अयोग भारत सरकार द्वारा जिला सोनभद्र के उत्थान के लिए वेसिक शिक्षा विभाग में बहुत सारी नई नई योजनाएं प्रारम्भ होने जा रहीं हैं। सोन पढ़ेगा सोन बढ़ेगा से आशय यहाँ के प्रत्येक बालक बालिका का शत प्रतिशत नामांकन विद्यालय में हो और और उसकी उपस्थिति शत प्रतिशत रहे।। आज के कार्यक्रम में सभी शिक्षकों से प्रतिभाग किया मुख्य रूप से विनय कुमार,राजबली,संजय त्रिपाठी,आविनाश,राहुल,प्रीति,रामप्रसाद अध्यापक मौजूद रहे