*रामजियावन गुप्ता*
— आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
बीजपुर( सोनभद्र )स्थानीय थाना क्षेत्र के पुर्नवास प्रथम स्थित एक आदिवासी लड़की के घर में घुस कर रविवार की रात्रि बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित लड़की की तहरीर पर पुलिस ने सम्बन्धित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
खबर के अनुसार पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार पीड़ित पक्ष पुनर्वास प्रथम स्थित आदिवासी गौड़ जाती की एक लड़की है जो अपने घर में रात को खाना खा कर शो रही थी कि इसी बीच घर के बगल में जामुन के पेड़ के सहारे चढ़ कर छत पर पहुचे आरोपी ने घर में अकेली शो रही लड़की के कमरे में घुस गया और जोर जबरदस्ती करते हुए लड़की से बलात्कार किया । पीड़ित के अनुसार जिस दिन की रात्रि यह घटना घटी घर के सभी लोग छत्तीसगढ़ अपने रिश्ते दारी में शादी समारोह में गये थे पीड़ित के अनुसार सोमवार की सुबह उसने अपने साथ घटी घटना की जानकारी फोन से अपने माता पिता को दी तो परिजनों के पैर तले जमीन ही खिसक गई लोग भाग कर घर पहुचे तो लड़की ने घटना की पूरी जानकारी परिजनों को बताई जिस पर परिजन तत्काल मामले की जानकारीमंगलवार को पुलिस को दी पुलिस ने पीड़ित की लिखित तहरीर पर मामला पंजीकृत कर धारा 376, 506 , आईपीसी 3(2)5 एस सी एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सूरज कुमार पुत्र बिदेशी चन्द वर्मा उम्र 22 निवासी रिहन्द नगर , बीजपुर की तलाश में जुट गयी है । प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि पीड़ित लड़की के मेडिकल मुआयना हेतु महिला सिपाहियों के साथ जिला चिकित्सालय सोनभद्र भेज दिया गया है आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal