सोन पढ़ेगा,सोन बढ़ेगा स्लोगन के साथ सर्व शिक्षा अभियान की रैली निकाली गई

सोनभद्र(चन्द्रकान्त मिश्रा/रवि पांडेय)आज शिक्षा विभाग द्वारा सोन पढ़ेगा सोन बढ़ेगा स्लोगन के साथ सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली रामलीला मैदान राबर्टसगंज से निकाली गई ।

image

जिसमे बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमित कुमार पटेल ने फीता काटकर,हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।  इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीओ सुनील कुमार,बीएसए डॉ0 गोरखनाथ पटेल,एबीएसए रमाकांत राम ,एआर टीएन सिंह, सीएमओ सोनभद्र व प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह समेत जनपद के तमाम अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।इस रैली में जनपद के सभी शिक्षक और शिक्षिका समेत स्कूली बच्चे शामिल रहे।

image

बताते चले कि यह रैली नगर के रामलीला मैदान से निकली जिसे  जिलाधिकारी ने फीता काट और हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।

image

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने कहा कि सोन पढ़ेगा,सोन बढ़ेगा रैली को आज जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,जिसमे जिले के तमाम अधिकारियों,कर्मचारियों,शिक्षाविभाग के कर्मचारीगण,अध्यापक,अध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।इसका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हर अविभावक,माता-पिता जागरूक हो और अपने बच्चों का नामंकन स्कूलों में कराया ताकि उन्हें उचित शिक्षा दी जा सके।स्कूलों में सरकार द्वारा वह सारी सुविधाएं निःशुल्क उपलंध करायी जा रही है जो एक बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूरी है फिर चाहे किताबे हो,स्कूल बैग हो,ड्रेस हो,जूता,मोजा समेत स्कूलों पर मध्याह्न भोजन से लेकर फल,दूध की भी व्यवस्था करायी जा रही है।इतना हो नही सरकार द्वारा समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण व दवाओं का वितरण भी कराया जाता है ताकि बच्चा स्वस्थ रहे।
वही इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत यह सोन पढ़ेगा सोन बढ़ेगा रैली निकाली गई है ।

image

इस रैली के उद्देश्य  सरकारी स्कूलों में बच्चो की संख्या बढ़ाने और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए निकाली गई है और यह रैली तभी सफल है जब सोन का हर एक बच्चा स्कूल जाने लगे तभी सोन आगे बढ़ेगा।

Translate »